गिरडीह, अक्टूबर 9 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के घुटिया पेसरा गांव के जंगलों में तीन दिनों से जमे हाथियों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। करीब 26 की संख्या में मौजूद छोटे-बड़े हाथियों के इस झुंड ने आधा दर्जन किसानों के करीब एक लाख के तैयार धान को खाया और बर्बाद कर दिया। जिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है उसमें बासदेव यादव, रामेश्वर यादव, बंशी यादव, नीलकंठ ठाकुर, रामू ठाकुर के नाम शामिल हैं। जबकि घुटिया पेसरा से सटे तिलाबानी गांव के गजाधर सिंह के आम बगान को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों की भारी संख्या में होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पूर्व मुखिया गोपाल यादव ने बताया कि ग्रामीण पारम्परिक हथियारों, पटाखों के साथ रतजगा कर रहे हैं। वन विभाग को सारी जानकारी दे रहे हैं। फिलहाल हाथियों का झुंड जंगल में ही रुका हुआ है।

हिंदी हि...