गिरडीह, जून 16 -- सरिया। सरिया के कोयरीडीह निवासी बिनोद वर्मा के पुत्र आयुष वर्मा ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में सामान्य में 165 रैंक प्राप्त किया है। उसे ओबीसी में 38वां रैंक मिला है। आयुष 720 में से 635 अंक प्राप्त कर झारखंड का सेकेंड टॉपर बना है। सेकेंड टॉपर बनकर आयुष ने सरियावासियों को गौरान्वित किया है। विदित हो की आयुष वर्मा शुरू से ही मेधावी रहा है। आयुष ने मैट्रिक जेएनवी से किया है। उसे मैट्रिक में 87.2% अंक प्राप्त हुए थे। इंटर विज्ञान किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह से वर्ष 2024 में किए, जिसमें 94.2% अंक प्राप्त किया। आयुष ने कठिन परिश्रम से नीट में शानदार सफलता हासिल की है। इस सफलता का श्रेय आयुष ने माता -पिता व गुरुजनों को दिया है। इस सफलता पर समाजसेवी सह सांसद प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर, समाजसेवी सह सहायक शिक्षक रामश...