संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम लेडुआ महुआ में एक घर का सरिया काट कर घुसे अज्ञात चोर लाखों के जेवर व पांच हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में पीड़ित गृहस्वामी डा. कन्हैया लाल पुत्र गुरु चरन प्रसाद निवासी लेडुआ महुआ वार्ड नं. 10 उत्तरी मंगल बाजार ने कहा है कि वह अपना घर बंद करके दिल्ली में सपरिवार रहते हैं। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत फार्म भराने के लिए अपने भांजे अंकित को फोन किया। 01 दिसम्बर को भांजा अंकित जब घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर दरवाजों के कुण्डिया कटी हुई हैं और घर के पीछे दरवाजे के बांये तरफ सरिया काटकर प्रवेश किया ग...