प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- प्रयागराज। गोरखपुर में सरिया बनाने वाली कंपनी गैलेंट इस्पात लिमिटेड प्रयागराज में 60 मेगावाट से अधिक क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी ने यहां यमुनापार में प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्लांट का निर्माण और इसकी देखरेख के लिए गैलेंट इस्पात ने एक नई इकाई का गठन किया है। बीते नौ अक्तूबर को गैलेंट इस्पात लिमिटेड बोर्ड की प्रयागराज में सोलर प्लांट लगाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में सोलर प्लांट लगाने और इसका संचालन करने के लिए बोर्ड ने गैलेंट इस्पात लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सूर्यलक्ष्मी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करने की मंजूरी दी। बोर्ड ने सहायक कंपनी ने एक लाख रुपये शुरुआती निवेश का निर्णय लिया। गैलेंट इस्पात लिमिटेड ने सूर्यलक्ष्मी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ना...