गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। परमिट रोड पर लघुशंका करने जैसे मामूली विवाद को लेकर एक फार्म हाउस के गार्ड्स और उनके साथियों ने दो मजदूरों को सरिया और डंडे से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता संदीप निवासी सहजावास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो अक्तूबर 2025 को वह और उसका दोस्त बीर सिंह अपनी कार से परमिट रोड, भोंडसी पर खाना खाने जा रहे थे। रास्ते में जब वे दोनों लघुशंका करने के लिए कार से उतरे, तो पास स्थित एक फार्म हाउस से चार व्यक्ति बाहर निकले और उन्होंने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। गाड़ी सहित फार्म हाउस में ले जाकर पीटा बीर सिंह और संदीप ने विरो...