उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। शहर में इस समय नगर पालिका हो या यातायात पुलिस किसी से भी बिना रोक टोक के सरिया, लोहे के पाइप और दूसरे समान लादकर ई-रिक्शा रोड पर फर्राटा भर रहे हैं। इसकी वजह से शहर में लगने वाले जाम से राहगीर परेशान हो रहे हैं। इनसे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जिले में सवारी ई-रिक्शा मालवाहक भी बन गए हैं। ई-रिक्शा सरिया, पाइप सहित कई तरह का भारी सामान लादकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। शहर के रामलीला मैदान लोहे के एंगल व सरिया लादकर कर डीवीसी की ओर जाने वाले रास्ते से निकल जाते हैं जिससे कि शहर में कोई उनसे रोक-टोक ना कर सके और ना उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सके। सभी प्रमुख स्थानों से ई-रिक्शा माल ढुलाई करते आते-जाते हैं। ई- रिक्शों में चालक सीट के आगे से लेकर कई फीट पीछे तक सरिया, पाइप और लोहे का सामान लादकर निकल रहे हैं। ...