गिरडीह, अगस्त 17 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार की देर रात सरकारी अस्पताल परिसर स्थित पुरानी पानी टंकी को धराशायी कर दिया गया। यह टंकी वर्ष 2008 में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, 46 करोड़ रुपये की लागत से वाटर सप्लाई योजना की एक नई आधुनिक पानी टंकी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। पुरानी टंकी जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी थी और अब उसे हटाकर नई संरचना बनाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, कहा-रेफरल अस्पताल बनना जरुरी हालांकि टंकी को ढहाए जाने और उसी जगह पर नई टंकी बनाने की योजना को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है क...