गिरडीह, अप्रैल 19 -- सरिया। जनहित को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद सरिया में 73 करोड़ की लागत से 327 मीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण 2023 में शुरू हुआ जिसके बाद करीब 300 मकानों को तोड़ा गया है। इसके बदले सरकार ने मामूली रुप से मुआवजा दिया है। अब बीच रोड से दोनों ओर 40 फिट मकानों को तोड़ दिया गया है जिससे कई बेरोजगार हुए तो किसी ने अपना आशियाना ही गवां बैठा। बतला दें कि सरिया में ओवरब्रिज का निर्माण आवगमन की सुविधा में सुधार के मकसद से किया जाना था क्योंकि उस वक्त रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी बंद होने के कारण लंबा-लंबा जाम लगता था। नतीजा आम आवाम व वीआईपी भी इसमें फंसते रहे। अब अर्धनिर्मित ब्रिज के कारण खतरा अधिक बढ़ गया है। सड़क के दोनों ओर कमजोर डायवर्सन, कर्मियों का अभाव व संवेदक की लापरवाही से रेल फाटक के नजदीक दो दो घंटे...