गिरडीह, अप्रैल 28 -- सरिया, प्रतिनिधि। आठवीं क्लास के छात्रों को दी जाने वाली 1650 साइकिल बीते छह माह से धूल फांक रही है। इसके वितरण के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाना आधिकारिक लापरवाही है। ये सारी साइकिलें राज्य सरकार की उन्नति की पहिया योजना के तहत 2024/ 25 के छात्रों के बीच वितरण होना था ताकि दूर से आने वाले छात्रों की पढ़ाई में दूरी बाधित नही बने लेकिन सरिया प्रखण्ड के कई स्कूलों के लिए आवंटित ये साधन तो अलग ही कहानी लिखने को तैयार है। दरअसल राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना उन्नति का पहिया के तहत सरिया प्रखण्ड के 8वी के छात्रों के लिए 1650 साइकिल का आवंटन हुआ है छह माह होने तक भी इसका वितरण नहीं हुआ है। 1650 साईकिल में केलाटांड़ उत्क्रमित प्लस टू स्कूल में 847 साइकिल पड़ी है जिसे स्कूल के बरामदे, वर्ग 01, 02 व 03 के कमरे एवं मैदान परिसर की...