गिरडीह, अगस्त 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। रविवार को जैन भवन सरिया में सावन महोत्सव सह मित्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हुए समाज में आपसी सौहार्द और मित्रता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें अश्विनी कुमार, दीपा वर्णवाल, मीरा बरनवाल, प्रमिला देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। इसके पश्चात गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण महिलाओं का सावन के गीतों पर किया गया नृत्य रहा। हरे रंग के परिधानों में सजी महिलाओं ने सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ... और सावन का महीना पवन करे शोर, पार्वती बोली शंकर से... जैसे गीतों पर समूह में झूमकर नृ...