गिरडीह, सितम्बर 15 -- सरिया, प्रतिनिधि। बीते 21 अगस्त की रात सरिया के पेठियाटांड़ निवासी सह व्यवसाई कैलाश मंडल के यहां से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी के मामले में दो अभियुक्तों सुदेश पासवान एवं मदन पंडित को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी तकनीकी सहायता के माध्यम से की गई। पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ धनन्जय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को लेकर सरिया थाना में 150/25 कांड संख्या के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसे लेकर एसपी के आदेश पर मेरे नेतृत्व में कमेटी बनाई गई थी। जिसमें 28 अगस्त को दो आरोपियों नागेश्वर उर्फ नागो मंडल नगर केशवारी, सरिया एवं प्रदीप पासवान थाना चकाई जिला जमुई को 35 हजार नगद एवं दो मोबाइल के साथ दबोच लिया गया था। इन दोनों के बयान पर कुल सात ...