गिरडीह, मई 28 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया वन विभाग ने बुधवार को नावाडीह में संचालित अवैध आरा मिल पर कारवाई करते हुए आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में आरा मिल में लगी मशीनों के साथ लगभग एक लाख की लकड़ी भी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान आरा मिल में प्रयुक्त डीजल इंजन, आरा हाथी मशीन, चक्का, पत्ती एवं कीमती लकड़ी का बोटा जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। फोरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि मिल संचालक अशोक विश्वकर्मा के अवैध कार्य के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम और सॉ मिल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। छापेमारी में फोरेस्टर अंशु पांडेय, रंजन कुमार फॉरेस्टर वनरोपण प्रक्षेत्र, डिलो रविदास फॉरेस्टर बगोदर, वनरक्षी कुंदन कुमार दास, सुदीप गंजू, सोमनाथ मोदक, अभिषेक कुमार, आनंद प्रजापति, सरफराज आलम, इंदु कुमारी, सरिता कु...