गिरडीह, मई 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार रात 09 बजे के करीब अप हावड़ा नई दिल्ली राजधानी 12301 एक्सप्रेस में हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन प्रक्षेत्र के केशवारी हॉल्ट से सटे बरवाडीह गावं में कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया। जिससे राजधानी एक्सप्रेस की कांच टूट गई व यात्रियों को मामूली चोट आई। इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट को दिया। घटना के बाद रविवार सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार सदलबल बरवाडीह गावं पहुंचे व सस्पेक्टेड लोगों को लेकर छापेमारी की। हालांकि इस मामले में कोई पकड़ा नहीं जा सका। जागरूकता अभियान भी चलाया : इस मामले में केसवारी स्टेशन के नज़दीक स्थित बरवाडीह में जाकर बरवाडीह के मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी से समन्वय स्थापित किया गया और बरवाडीह ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।...