गिरडीह, जून 16 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के बलीडीह निवासी सह सैलून संचालक कैलाश ठाकुर के घर रविवार देर रात चोरों ने नगदी, जेवरात समेत पौने तीन लाख की संपति पर हाथ साफ कर लिया। चोरी गए सामान में नगदी, जेवर व बर्तन शामिल है। घटना के बाबत पीड़ित ठाकुर ने सरिया थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि रविवार देर रात एक बजे से तीन बजे तक चोरों ने इसे अंजाम दिया है। इस दौरान घर में रखे तीन जोड़ी चांदी के पायल, एक सोने की अंगूठी, कांसा के कई प्रकार के बर्तन एवं 01 लाख 60 हजार नगदी पर हाथ साफ कर लिया। नगदी पैसे एक जमीन विक्रेता को देने के लिए घर में रखे थे। कैलाश ठाकुर ने बताया कि चोर दो कमरों में रखे बक्सों के सामान को भी बिखेर दिया है। बताया कि घटना के समय हमलोग छत पर सोए थे। चूंकि गर्मी बहुत अधिक थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाते ह...