गिरडीह, नवम्बर 3 -- सरिया, प्रतिनिधि। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हज़ारीबाग रोड स्टेशन परिसर के नजदीक अचानक उस समय हंगामा होने लगा और लोगों की भीड़ लग गई जब एक सफेद बोलेरो नम्बर जे एच 12 एच 3599 से आए कुछ महिला-पुरुषों ने पुरषोत्तम ट्रेन पकड़ने आए हीरोडीह थाना के खरगडीहा निवासी अनिल विश्वकर्मा एवं उसकी दूसरी पत्नी मारुति देवी की पिटाई शुरू कर दी। फिर अनिल विश्वकर्मा को बोलेरो में लादकर लेते भी गए। पिटाई के बाद महिला थाना पहुंची: बोलेरो में पति के जबरन ले जाने के बाद पीड़ित महिला मारुति देवी सरिया थाना पहुंची और मौजूद अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया। दिए गए आवेदन में महिला ने बताया कि हम अपने पति के साथ बनारस जाने के लिए स्टेशन के पास आए थे। इसी बीच मेरे पति की पूर्व पत्नी सोनी देवी, भोला विश्वकर्मा, भीखन विश्वकर्मा सभी इंदरवा बस्ती थाना ...