गिरडीह, मई 21 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के पोटमा एवं निमाटांड़ गांव में मंगलवार देर रात 18 हाथियों के झुंड ने लगभग आठ घंटे तक तांडव मचाया। जानकारी के अनुसार, करीब आठ बजे रात हाथियों का यह झुंड गांव में प्रवेश किया व सुबह 04 बजे इन दोनों गांवों में भारी नुकसान करने के बाद बाहर निकल गया। फोरेस्टर अंशु पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वन विभाग के कर्मी मंगलवार देर रात तक आग दिखाकर व पटाखे फोड़कर हाथियों को जंगल की ओर भगाने में लगे थे। आज भी पेट्रोलिंग जारी रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुस्साए गजराजों के इस झुंड ने परमेश्वर बर्मा के 04 कट्ठा, सुखदेव महतो के 04 कट्ठा, अनिल बर्मा, कारू बर्मा, बिजय बर्मा के 08 कट्ठा में लगी जेठुआ फसलों को बर्बाद कर दिया जबकि पोटमा निवासी मनीष बर्मा एवं तुलसी महतो के मकान को भी हाथियों ने तोड़ द...