गिरडीह, अप्रैल 18 -- सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब सरिया के सबसे भीड़ भाड़ वाले काली मंडा रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने 02 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इन अपराधियों ने बाइक की डिक्की खोलकर रुपयों से भरे थैले को निकाल और चलते बने। थैला में में नगदी समेत पासबुक व एटीएम कार्ड मौजूद थे। कैसे हुई डिक्की तोड़ने की घटना: सरिया के घुठिया पेसरा गांव निवासी सह संस्कार भारती स्कूल के संचालक दशरथ मंडल 60 गुरुवार दोपहर सरिया स्थित स्टेट बैंक से 50 हजार की निकासी की। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया से 01 लाख 50 हजार निकाला फिर नगदी को जेब में रखकर बाइक से काली मंडा रोड स्थित रांची मेडिका दुकान में 10 मिनट रूक गए। फिर सारे रुपए को थैले में रख उसे डिक्की में रख दिया। दशरथ मंडल ने बताया कि रांची मेडिका से थोड़ी दूर आगे जाकर एक गल्ला दुका...