गिरडीह, सितम्बर 20 -- सरिया। गुरुवार को सरिया के चिरुवां कपिलो के उत्क्रमित हाईस्कूल की आठवीं की दो छात्राओं ज़ाहिदा खातून 13 एवं गुलवसा खातून 14 की कुएं में गिरकर हुई मौत मामले की जांच के लिए शनिवार दोपहर शिक्षा विभाग के डीईओ वसीम अहमद, डीएसई मुकुल कुमार, एसडीपीओ धनन्जय राम, डीपीआरओ, सरिया बीडीओ एलएन तिवारी, थाना प्रभारी आलोक सिंह समेत कई अधिकारी चिरुवां पहुंचे। दोपहर बारह बजे पहुंची टीम ने करीब 05 घण्टे तक शाम पांच बजे तक मामले की जांच की। इस क्रम में अधिकारियों ने छात्राओं के परिजनों, ग्रामीणों एवं स्कूल के शिक्षकों से बातचीत की। जांच के बाद डीईओ ने स्कूल के पारा शिक्षक रणधीर पटेल को कपिलो से ताबदला कर खेसकरी मध्य विद्यालय भेज दिया गया। इस शिक्षक पर छात्राओं को गार्जियन बुलाने के लिए दबाव बनाकर घर भेजने का आरोप था। बताते चलें कि गुरुवार...