प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- सराय‌इनायत थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में मंगलवार की आधी रात चोर छत पर लगी लोहे की ग्रिल उखाड़ रहे थे तभी पड़ोसी ने शोर मचा दिया। चोर ईंट-पत्थर चलाते भाग निकले। पुलिस ने रात में प्रबंधक को बुलाकर बैंक की सुरक्षा का जायजा लिया। सब सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक, चोर बैंक के बगल खंडहर में उगे पेड़ के सहारे छत पर चढ़े थे। वे ग्रिल उखाड़ने के लिए दीवार तोड़ रहे थे तभी पड़ोस में पढ़ रहे एक छात्र ने अचानक तोड़फोड़ की आवाज सुनकर घर वालों को जगाया। छात्र के परिजन खतरा भांपते हुए शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। खुद को घिरता देख चोर ईंट-पत्थर चलाते हुए छत से कूदकर भाग निकले। थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया रात में ही शाखा प्रबंधक को बुलाकर बैंक...