सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम में कई ऐसी सड़क इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है। खासकर सराही से बेंगहा जाने वाली सड़क पर कई फीट जलजमाव है। जलजमाव वाले सड़क पर ईंट की टूकड़े और सड़क की जर्जरावस्था के कारण आये दिन बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह जलजमाव की हरदम समस्या बनी रहती है। नवनिर्मित सडक पर जलजमाव से सड़क जर्जर हो चुका है। इस बीच जलजमाव के कारण आवाजाही करने वाले को जर्जर सड़क का पता नहीं चल पाता और लोग जब तब गिर पड़ते हैं। कई फीट सड़क पर जलजमाव और कीचड़ से राहगीर भी परेशान रहते हैं। वाहनों की आवाजाही से उछलकर पड़ते कीचड़ से कई लोगों के कपड़े खराब हो चुका है। स्थानीय दुकानदारों को भी खासे परेशानी हो रही है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। स्...