प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। अग्रहरि समाज की ओर से रविवार को केपी जायसवाल इंटर कॉलेज, मुठ्ठीगंज में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि अग्रहरि समाज के सामाजिक सरोकार का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। समाज की ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के लिए किया गया कार्य सराहनीय है। विदुप अग्रहरि ने कहा कि संगठन अग्रहरि समाज के समग्र विकास के लिए समर्पित है। इस मौके पर अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने अनुसार स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की टीम ने 600 से अधिक लोगों की जांचकर नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। संरक्षक सुनी...