प्रयागराज, नवम्बर 15 -- कर्नलगंज बाबाजी का बाग विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह हुआ। समाज सेविका निशा मिश्रा की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक पांडेय, पुलिस अधिकारी सुनील दत्त दुबे, पार्षद आंनद घिल्डियाल, समाज सेवी अवधेश निषाद, विमल गुप्ता, सत्यम सिंह, संजू अस्थाना, आनंद निषाद को शॉल स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विवेक ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...