गोंडा, अगस्त 17 -- गोंडा, संवाददाता। जिला कारागार में जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक ने ध्वजारोहण किया। जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक ने कारागार सेवा में अपने अप्रतिम योगदान के लिए कारागार पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। कारागार के बंदियों एवं कर्मियों द्वारा देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आजादी के उत्सव पर निर्धनता के कारण अर्थदंड की सजा काट रहे सिद्ध दोष बंदी रामगोपाल पुत्र दुखहरन निवासी तिवारी पुरवा थाना कटरा बाजार गको मारवाड़ी युवा मंच के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से रुपए 23 हजार अर्थदंड की धनराशि जमा कराकर कारागार से रिहा किया गया। इस अवसर पर जेलर आफताब अंसारी, चिकित्साधिकारी डॉ. अखंड प्रताप सिंह, उपजेलर सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...