लखनऊ, फरवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मौजूदा वित्तीय वर्ष में सराहनीय काम करने वाले समूह 'ख' और 'ग' के सचिवालय कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप मानदेय दिया जाएगा। सचिवालय प्रशासन सचिव शाखा के सभी अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नामों का चयन करके 20 फरवरी तक उन्हें संबंधित अनुभागों में नाम भेजने हैं। सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने अपने आदेश में कहा है कि मानदेय के लिए जिन कर्मचारियों के नाम प्रस्तावित किए जा रहे हैं, उनकी संख्या कुल कर्मचारियों की संख्या के 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...