देहरादून, अगस्त 7 -- फोटो देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी के पांच मरीज गोद लिए है। वह इलाज होने तक उनके पोषण का इंतजाम करेगी और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी। उन्होंने पांचों मरीजों को अस्पताल में आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में पोषण किट भेंट की। एचओडी टीबी चेस्ट डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि टीबी को 2025 में खत्म करने के लक्ष्य को लेकर उत्तराखंड काफी आगे बढ़ रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर काफी मरीजों को गोद लिया जा रहा और टीबी खोज अभियान सक्रियता से चल रहा है। इस दौरान डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट, डॉ. मानवेंद्र गर्ग और डॉट्स सेंटर प्रभारी किरण थापा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...