सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- ऑस्ट्रेलिया में जॉब कर रहे युवक ने पांच लाख रुपये लौटाकर शगुन में एक रुपया लेकर दहेज के खिलाफ मुहिम में सराहनीय कदम बढ़ाया है। दूल्हे के इस फैसले की हर ओर सराहना हो रही है। सोमवार को कस्बे के एक बैंक्वेट हॉल में गांव मियानगी निवासी तरशेम सिंह की बेटी अंनु की बारात कैथल (हरियाणा) के गांव फरल से आई थी। बारात के स्वागत के बाद दुल्हन पक्ष द्वारा शगुन में दूल्हे को पांच लाख रुपये दिए गए। दूल्हे प्रदीप राणा ने पांच लाख रुपये वापस लौटकर शगुन में एक रुपया लेना स्वीकार किया। दुल्हन पक्ष की ओर से अपील करने के बाद भी दूल्हे ने कहा दूल्हन ही दहेज है। समाज में फैली दहेज कुरीति दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। दूल्हे के सराहनीय कदम की चर्चा हो रही है। दूल्हा प्रदीप बीटेक है। हाल में वह ऑस्ट्रेलिया में जॉब करता पर है। दुल्...