हापुड़, अगस्त 10 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सरावा में रक्षाबंधन के मेले से लौट रहे दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव सरावा में रक्षा बंधन का मेला लगता है। मेले में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। गांव निवासी एक युवक नशे की हालत में था। उसकी दूसरे पक्ष के युवकों से कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव करा दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने अपने पक्ष के कुछ युवको को फोन कर बुला लिया और दोबारा से मारपीट शुरु कर दी। बीच बचाव में आए दूसरे पक्ष के एक युवक पर कुछ युवको ने लाठी डंडे और बेल्ट से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिय...