आगरा, जून 30 -- कस्बा में रविवार की दोपहर बाद हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी गई। बाजार में नालियां चोक होने की वजह से बारिश का पानी दुकानों में भर गया। जिससे दुकान में रखा किराना का सामान खराब हो गया। किराना की दुकान के मालिक वरूण गुप्ता ने बताया कि अचानक आई तेज बारिश से नालियां ओवरफ्लो हो गईं। बारिश का पानी दुकान में घुसना शुरू हो गया। जब तक वह दुकान में रखा सामान सुरक्षित कर पाते तब तक सामान भीग गया। जिससे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...