पटना, दिसम्बर 15 -- उद्योग मंत्री और भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दरभंगा के विधायक संजय सरावगी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। ‎उन्होंने विश्वास जताया है कि संजय सरावगी के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा, नई दिशा और नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी। केंद्रीय नेतृत्व ने संजय सरावगी को प्रदेश की बागडोर सौंपकर मिथिला का सम्मान बढ़ाया है। संजय सरावगी कर्मठ, कर्तव्यपरायण, जुझारू और कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशील नेता हैं। इनके नेतृत्व में बिहार में भाजपा का संगठन विस्तार होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...