दरभंगा, जून 9 -- शहर के वार्ड नंबर 39 के सराय सत्तार खां मोहल्ले के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। मुख्य सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण के कारण लोगों को रोजाना परेशानी होती है। पुरानी मच्छहट्टा से बाकरगंज तक और फैमिली अपार्टमेंट से सराय सत्तार खां स्कूल तक सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इससे मोहल्ले में जाम की स्थिति बनी रहती है। इमरजेंसी में लोगों को वैकल्पिक रास्ते से जाना पड़ता है, जो घुमावदार और असुविधाजनक है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से कब्रिस्तान में सालोंभर पानी जमा रहता है। इससे शव दफनाने में दिक्कत होती है। बरसात में स्थिति और बिगड़ जाती है। बाकरगंज मोमिन टोला, मल्ही टोला और सराय के नालों का पानी मच्छी पोखर में जमा रहता है। इससे दुर्गंध फैल रही है। मोहल्ले का इकलौता तालाब भी खत्म होने के कगार पर है।...