गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लघु सचिवालय में सोमवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने शिक्षा विभाग और एचएसवीपी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुनर्विकास एवं उन्नयन कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बता दें कि विद्यालय में 4900 से अधिक छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि यह विद्यालय न केवल फरीदाबाद का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय स्कूल बनेगा, बल्कि छात्रों को आधुनिक, सुरक्षित और अनुकूल शिक्षण वातावरण भी मिलेगा। वर्तमान में दो मंजिला राजकीय विद्यालय सराय को चार मंजिला बनाने की योजना है। इससे लगभग छह हजार छात्रों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को देखते हुए स्कूल में लाइब्रेरी, कंप्...