नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालन को बेहतर बनाने के लिए यहां यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया गया है। लगभग एक सप्ताह में 25 करोड़ की लागत से यह कार्य पूरा हुआ है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से बेहतर ढंग से ट्रेन परिचालित करने के लिए 21 से 28 जुलाई तक यार्ड रीमॉडलिंग कार्य किया गया है। यहां परिचालन दक्षता बढ़ाने के अलावा बेहतर सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए पुरानी इंटरलॉकिंग प्रणाली को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से बदल दिया गया है। ट्रैक लेआउट का आधुनिकीकरण किया गया है। एक अतिरिक्त लूप लाइन के साथ यहां दो अतिरिक्त स्टेबलिंग लाइनें तैयार हुई है जिससे स्टेशन और ट्रेनों के संचालन की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सराय र...