हरिद्वार, मई 12 -- ज्वालापुर के सराय रोड पर युवाओं के दो गुटों में खूनी संघर्ष और फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को धर लिया। दो आरोपितों को पहले जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तमंचा, चाकू, तलवार आदि हथियार बरामद हुए हैं। ज्वालापुर के सराय रोड पर शनिवार रात युवाओं के दो गुटों में गैंगवार हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों, धारदार हथियार से हमला कर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...