बदायूं, जुलाई 24 -- वाटर वूमेन के नाम से प्रख्यात शिप्रा पाठक द्वारा गांव सराय में शुरू की गई पंचतत्व परियोजना स्थल पर मंगलवार को खोदाई के दौरान संगमरमर की प्राचीन चतुर्मुखी शिवलिंग निकला। जो करीब तीन साल पुराना बताया जा रहा है। बुधवार को हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों से आसपास गांव के श्रद्धालु यहां पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज ने बताया कि चतुर्मुखी शिवलिंग अति प्राचीन किसी पुराने युग का है। उन्होंने इसे भगवान शिव का साक्षात प्रकट होना बताया। कहा कि यह सब शिप्रा की अहिल्याबाई जैसी भक्ति का प्रताप है। रवि महाराज ने कहा कि वह लोग सौभाग्यशााली है जो आज हमें यहां जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला। स्वामी मुमुक्ष शास्त्री ने कहा सावन के महीने में एक...