मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मेहसी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर जलबोझी करने के क्रम में पैर फिसल जाने से 20 वर्षीय महेन्द्र साह नदी में डूब गया। घटना शनिवार अपराह्न एक बजे दिन की है। मृतक चकिया थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी इंदर साह का पुत्र है। घटना के संबंंध में मिली जानकारी के अनुसार, मनिछपरा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। जिसमें जलबोझी के लिए श्रद्धालु मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर पहुंच कर जलबोझी कर रहे थे। जल बोझी के क्रम में पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया। नदी में डूबते देख बचाने के लिए वहां मौजूद तीन चार लोग नदी में कूद पड़े नदी में अधिक पानी तेज़ बहाव के कारण युवक का पता नही चल पाया। लोगों ने स...