चंदौली, मई 17 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां ब्लाक के सराय पुलिया से कैथी तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गई है। बिखरी गिट्टी और उड़ती धूल से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। गढ्ढेयुक्त इस सड़क पर प्रतिदिन स्कूली बच्चे और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मार्ग पर स्थित स्कूलों के बच्चों का आवागमन होता है। वहीं आसपास के ग्रामीण इसी मार्ग से अपने गांव से लेकर चहनियां ब्लाक, बाजार और सकलडीहा तहसील जाते है। सड़क पर बने गड्ढों से आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। राहगीरों का कहना है कि सड़क नहीं बनी तो बारिश में इस पर...