बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। सराय तल्फी में 42 साल से खड़ा कूड़े का पहाड़ अब इतिहास बनने जा रहा है। नगर निगम की करीब 3 एकड़ जमीन पर जमा लीगेसी वेस्ट को हटाकर यहां मियावाकी तकनीक से हरियाली विकसित की जाएगी। नए साल की शुरुआत के साथ ही पुराने कचरे के निस्तारण की रफ्तार तेज कर दी गई है। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी का कहना है कि अब तक करीब 32 हजार मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है। इसमें से 2200 मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट को बेचकर निगम को राजस्व भी मिला है। लंबे समय से यह कूड़े का ढेर आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। बदबू, मच्छरों और संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता था। मियावाकी तकनीक से विकसित होगा मिनी जंगल कचरा हटने के बाद खाली हुई जमीन पर मियावाकी तकनीक से करीब ढाई लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस तकनीक के तहत...