इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- भरथना। गांव सराय चौरी में शनिवार दोपहर दो कथित बाबा खुद को तंत्र-मंत्र साधक बताकर गांव में घूम रहे थे। इसी दौरान वे एक विवाहित युवती के घर पहुंचे और उसे यह कहकर विश्वास में लिया कि वे तंत्र विद्या के जरिए उसके पति को उसके अधीन कर सकते हैं। इस बहाने उन्होंने महिला से रुपये ले लिए। बाद में जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने दोनों बाबाओं को रोक लिया और पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने ठगी की घटना बताई। ग्रामीणों की सूचना पर डायल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाबाओं को थाने ले गई। इस दौरान दोनों बाबाओं के आपस में मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...