फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सराय ख्वाजा स्कूल में पढ़ रहे छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से दो एकड़ भूमि पर जल्द चार मंजिला नया स्कूल बनाया जाएगा, जिसमें छह हजार बच्चों के पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इसकी डीपीआर को लेकर प्राधिकरण ने टेंडर कर दिया है। नए साल में डीपीआर पर काम शुरू होने की उम्मीद है। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अभी करीब डेढ एकड़ भूमि पर बना हुआ है। पांच हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जो क्षमता से कहीं अधिक हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकार की ओर से ड्राप आउट को सुधारने के आदेश दिए गए है। ऐसे में नए बच्चों के आने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। वहीं, अध्यापकों पर भी दबाव बढ़ रहा है। अध्यापकों के अनुसार एक कक्षा में जहां 40 बच...