भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। मुहर्रम को लेकर शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकाले जाने वाला जुलूस रविवार सुबह सराय किलाघाट स्थित इमामबाड़ा पहुंचा। जहां धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी अखाड़ा अपने अपन स्थल पर वापस लौट गये। वहीं देर शाम सभी स्थलों से मुहर्रम जुलूस निकलकर तातारपुर, मुस्लिम हाई स्कूल समपार होते हुए शाहजंगी के लिए प्रस्थान करेगी। जहां शाहजंगी में मुहर्रम का पहलाम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...