नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में है। जून तक पूरे कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। गुरुवार को सराय काले खां स्टेशन से जंगपुरा में स्टेबलिंग यार्ड (ट्रेनों को खड़ा करने का स्थान) को जोड़ने के लिए बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन के स्टील स्पैन को रखने का काम पूरा कर लिया गया। दरअसल, दिल्ली में सराय काले खां स्टेशन तक ट्रैक पहले ही तैयार हो चुका है और इस पर बीती 13 अप्रैल से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है। नमो भारत ट्रेनों को खड़ा करने और मेंटेनेंस के लिए जंगपुरा में बनाए गए स्टेबलिंग यार्ड को इस स्टेशन से जोड़ने का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया था। इसमें बेहद व्यस्त बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर वायाडक्ट के माध्यम से ट्रैक तैयार करना बड़ी चुनौती थी। इसके लिए एनसीआरटीस...