बिजनौर, अप्रैल 18 -- नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सराय आलम निवासी नूर अहमद उर्फ सुक्खे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नूर अहमद का घर कोटसराय सम्पर्क मार्ग के किनारे बनी नई कॉलोनी में स्थित है। 10 अप्रैल की शाम वह परिवार सहित अपनी भांजी की शादी में शामिल होने शेरकोट क्षेत्र के गांव गांवड़ी घोसियोवाली गया था। 12 अप्रैल की दोपहर वह वापस आया तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था मगर, बरामदे में लगा पर्दा हटाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े देखकर सबके होश उड़ गए। चोरों ने अलमारियों के लॉक तोड़कर तथा लॉकर उखाड़कर उसके जेवरात चोरी कर लिए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत 4 से 5 लाख रूपये बताई गई थी। इसके संबंध में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...