समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- सरायरंजन। 136 सरायरंजन विधानसभा में वोटों की गिनती की तारीख नजदीक आने से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है। वोटों की गिनती के महज दो ही दिन बचे हैं। क्षेत्र में छह नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थक जीत हार का गुणा भाग लगातार करने में लगे हुए हैं। सरायरंजन विधानसभा में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें जदयू से विजय कुमार चौधरी, अपना किसान पार्टी से रामसागर राय, राजद से अरविंद कुमार सहनी, जनसुराज से सजन कुमार मिश्र, निर्दलीय से कुणाल कुमार, अशोक कुमार अंजना, अमरेन्द्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार पंंडीत शामिल हैं। इन सभी के भाग्य का पिटारा 14 नवंबर को समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर में खुलेगा। इवीएम मशीन खुलने के साथ ही इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। फिलहाल सभी प्रत्याश...