समस्तीपुर, दिसम्बर 13 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में सिचाई योजना के लिए आधा दर्जन जगहों पर सरकारी राजकीय नलकूप हैं। इसमें उदापट्टी गांव में एक, बखरी गांव में एक, नरघोघी एवं खजूरी में दो, मुसापुर में एक, रायपुर में एक, किशनपुर युसुफ में एक राजकीय नलकूप किसानों को सिंचाई की सुविधा के लिए लगाए गये थे। पिछले 35 वर्षों से यह सभी नलकूप बंद पड़ा हुआ है। इन सभी राजकीय नलकूप से कभी भी किसानों के खेत की सिंचाई नहीं हो सकी है। किसानों ने बताया की क्षेत्र में जितने भी नलकूप हैं अगर वह चालू रहता तो यहां सिचाई की कोई दिक्कत नहीं होती। किसानों की मानें तो मुसापुर में जब से राजकीय नलकूप का बोरिंग हुआ तब से आज तक एक बुन्द भी पानी नहीं निकला। खजुरी और नरघोघी में लगे राजकीय नलकूप को कुछ दिन निजी व्यवस्था से किसानों ने चालू रखा लेकिन यह भी बंद हो गया, किशनपु...