समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- सरायरंजन। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में सोमवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक हुई। इसमें निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 136-सरायरंजन विधानसभा का नामांकन इस बार सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पंचायत समिति भवन में किया जाएगा। ईवीएम कमीशनिंग तथा पोलिंग पार्टी डिस्पैच का कार्य भी केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय से ही किया जाएगा। कार्यक्रम में राजनैतिक दल के भाजपा से बीएल ए 1 प्रो. अमरेंद्र कुमार, बबलू झा के अलावा बीडीओ सुनील कुमार एवं प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...