समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह माता भगवती का पट खुलते ही पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के विभिन्न माता दुर्गा, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश आदि देवी देवताओं की लोगों ने पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा का खोईछा भरकर आर्शीवाद मांगा। इसके बाद महिलाओं ने 24 घंटे के लिए निर्जला उपवास रखा। क्षेत्र के तिसवारा, भगवतपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन बाजार, खजुरी, मुसापुर, रूपौली बुजुर्ग, लाटबसेपुरा, गंगापुर, रायपुर बुजुर्ग, पटेल चौक, बरूणा चौक, गंगसारा, झखरा, पतैली, मनिकपुर, मनिका, नरघोघी, रामचंद्र पुर, खालिसपुर, अहमदपुर आदि दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा को लेकर दिनभर भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...