समस्तीपुर, जुलाई 5 -- सरायरंजन। प्रखंड के हरिपुर बरहेता पंचायत सहित कई पंचायतों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माई बहिन मान योजना के तहत स्थानीय महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया। इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि सरकार बदलेगी और सौ दिन पूरा होते ही सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए भेज दिये जाएंगे, जैसा कि झारखंड, तेलंगना, कर्नाटक, हिमाचल के अलावा पूर्व में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी इस योजना का लाभ जनता को मिल रहा है। मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, ओबीसी अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, अरुण मिश्रा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...