समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- सरायरंजन। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान गर्मी से एक आशा बेहोश हो गई। आनन- फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आशा कार्यकर्ता के बेहोश होने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। बेहोश आशा की पहचान मुसरीघरारी नगर पंचायत के बी.एलौथ निवासी रेशमी कुमारी के रूप में की गई है। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीसीएम प्रियंका कुमारी द्वारा बैठक में बुलाया गया था। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हर महीने बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया जाता है। मगर मीटिंग हॉल में कोई भी व्यवस्था नहीं है और न ही सही ढंग से पंखा की व्यवस्था है। जिस कारण इस भीषण गर्मी में आए दिन आशा कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ती रहती है। उ...