समस्तीपुर, जुलाई 8 -- सरायरंजन। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पहले दिन अंदर 14 एवं अंदर 16 खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, क्रिकेट बॉल थ्रो एवं साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 24 संकुलों के 950 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रखंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य प्रदेश में खेलों के विकास के साथ साथ कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देना और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करना है। कार्यक्रम की अध्...