समस्तीपुर, अक्टूबर 25 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी किसी भी छठ घाटों की सफाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के जितने भी तालाब, नून नदी है वह जंगल एवं जलकुंभी से पटी हुई है। लेकिन आज तक छठ घाटों की साफ़ सफाई नहीं हुई है। छठ घाटों की साफ़ सफाई के नाम पर सिर्फ़ खानापूरी की जाती है। क्षेत्र के बरूना रसलपुर, मेहशी, रायपुर बुजुर्ग, केवट नगर (नया टोला), अहमदपुर, गंगसारा, मनिकपुर, लगमा इत्यादि गांव के ज्यादातर लोग इसी नदी में छठ पर्व मनाते हैं। स्थानीय केवट नगर निवासी विनय कुमार बताते हैं कि हर साल छठ पर्व में नदी में जलीय पौधों के पट जाने से काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छठ घाट की सफाई के नाम पर कोई भी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सुनने के लिए तैयार नहीं है। रायपुर बुजुर्ग निवासी दशरथ सहनी ने बताया की नदी में जलकुंभी हो जाने से पता ही नहीं चल...